डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में एक कैदी के फरार होने की खबर सामने आ रही है जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंम मच गया और उसकी तलाश करने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-32 अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया एक कैदी पुलिस की निगरानी से फरार हो गया है। फरार कैदी की पहचान सोनू (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 5 साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी था।
पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार
बताया जा रहा है कि कैदी सोनू को लुधियाना सेंट्रल जेल से बीमारी के चलते इलाज के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया था। देर रात सोनू ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाया और मौके पर तैनात पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
कैदी के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंम मच गया। वहीं पुलिस ने पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक साल 2025 में लुधियाना की जिला अदालत ने सोनू को फांसी की सजा सुनाई थी।







