डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में रोजाना अलग-अलग शहरों में बिजली कट (Electricity) लग रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब के मुक्तसर साहिब इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है।
मिली जानकारी के मुताबिक 14 नवम्बर को 132 के.वी. स/स सरायनागा पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बस बार नंबर 2 पर आवश्यक मैंटेनैंस के कारण शटडाऊन रहेगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस शटडाऊन के दौरान 132 के.वी. स/स से चलने वाले 11 के.वी. फीडर कलां ए.पी., बाजा मराड़ ए.पी., इंडस्ट्रियल जी-5, मराड़ कलां यू.पी.एस., वड़िंग यू.पी.एस., वड़िंग ए.पी. और खोखर ए.पी. फीडरों की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














