Punjab: विधायक की कोठी के बाहर युवती को गोली मारी, ताबड़तोड़ फायरिंग कर बुलेट सवार युवक हुए फरार

गोली मारने वाला युवती का लिव इन पार्टनर रह चुका है। हालांकि अब दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसका केस पहले भी उनके पास आया था।

Daily Samvad
5 Min Read
Kapurthala Firing
Highlights
  • युवकों ने युवती को मारी गोली, मचा हड़कंप
  • मनप्रीत कौर (35) को युवकों ने मारी गोली
  • विधायक की कोठी के बाहर बड़ी वारदात

डेली संवाद, कपूरथला। Punjab Kapurthala MLA Residence Firing News: पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) से बड़ी खबर सामने आ रही है। कपूरथला (Kapurthala) में विधायक की कोठी के बाहर खूनी संघर्ष हुआ है। बाइक पर सवार 3 युवकों ने युवती को गोली मार दी है। गोली युवती के जांघ के आर-पार हो गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी और तड़पने लगी।

जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) में काम से लौट रही एक युवती पर सर्कुलर रोड पर विधायक की कोठी के समीप तीन बुलेट सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। एक गोली महिला की जांघ के आरपार हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

राण गुरजीत सिंह की कोठी के बाहर वारदात

हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। PCR टीम की मदद से युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। यह वारदात कांग्रेस MLA राणा गुरजीत सिंह (Rana Gurjeet Singh MLA Kapurthala) की कोठी के पास हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। घायल युवती का नाम मनप्रीत कौर बताया जा रहा है। मनप्रीत कौर की शादी लगभग 15 वर्ष पहले हुई थी। 6 साल से वह अपने पति से अलग रह रही थी। उसका घरेलू विवाद अदालत में चल रहा है।

Kapurthala Firing News
Kapurthala Firing News

युवती का लिव इन पार्टनर रह चुका

पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाला युवती का लिव इन पार्टनर रह चुका है। हालांकि अब दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसका केस पहले भी उनके पास आया था।  पुलिस के मुताबिक ब्रेड फैक्ट्री के पास औजला रोड पर रहने वाली मनप्रीत कौर (35) प्राइवेट कंपनी में काम करती है। गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे अपनी ड्यूटी से पैदल घर लौट रही थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

पुलिस के मुताबिक मनप्रीत कौर जब विधायक राणा गुरजीत की कोठी से थोड़ा आगे बढ़ी तो अचानक बुलेट बाइक पर 3 युवक वहां आ गए। उन्होंने पिस्टल निकालकर युवती पर फायरिंग कर दी। युवती गोलियों से बचने के लिए भागने लगी। मगर, गोली उसे लग गई। यह गोली उसकी जांघ पर लगी, जो आर-पार हो गई। इससे युवती वहीं पर गिर पड़ी।

मरा समझकर बाइक सवार फरार

बाइक सवार युवकों ने उसे मरा समझा और वहां से भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां लोग जमा हो गए। तुरंत पुलिस बुलाई गई। PCR इंचार्ज चरणजीत सिंह टीम समेत मौके पर पहुंचे और युवती को अस्पताल ले गए।

डीएसपी के अनुसार गुरुवार की शाम पौने पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि सर्कुलर रोड पर काम से लौट रही महिला को एक बुलेट सवार तीन युवकों ने गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गई।

इस पर पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को राहगीराें की मदद से अस्पताल भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि महिला की 15 साल पहले शादी हुई थी और पांच-छह साल से अपने पति से अलग रह रही है।

सूरज थापर से विवाद

उसका सूरज थापर के साथ कोई पुराना विवाद चल रहा है। जिसके खिलाफ उसने एक सप्ताह पहले थाना सिटी में शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने सूरज थापर को थाने बुलाया था और दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया।

लेकिन गुरुवार को उसने महिला पर फायरिंग कर दी। डीएसपी के अनुसार सूरज का अभी तक कोई आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है। थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर पर आधारित पुलिस टीम आराेपियाें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्हाेंने दावा किया कि जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *