डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ की नकली करेंसी बरामद की है।
कई लोगों काे बनाया ठगी का शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली (Mohali) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंटर स्टेट गिरोह से 9 करोड़ 99 लाख 5 हजार रुपए की जाली और बंद करेंसी बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह कई लोगों काे ठगी का शिकार बना चुका है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी सचिन और गुरदीप सिंह को अरेस्ट किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि ये गिरोह लोगों से ठगी करता था जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की।
टीम ने पुराना अंबाला-कालका हाईवे पर घग्गर पुल के पास नाका लगाया और एक स्कॉर्पियो-एन (HR-41-M-6974) को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान 11.05 लाख रुपए की असली करेंसी और लगभग 9.88 करोड़ रुपए की जाली करेंसी जब्त की गई।







