डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत (Sonipat) में आयोजित 72वें सहकारिता सप्ताह के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सहकार की भावना हरियाणा की विकास यात्रा की रीढ़ है और इस वर्ष को सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
सीएमनायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने बताया कि प्रदेश में 3 लाख से अधिक किसानों को सहकारी बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। समय पर अदायगी करने वाले किसानों से सहकारी समितियाँ फसली ऋण पर कोई ब्याज नहीं लेतीं। अब तक 5,31,652 किसानों को 1223 करोड़ की ब्याज राहत प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने कहा कि हरियाणा आज भी देश में सबसे अधिक गन्ना भाव 415 प्रति क्विंटल दे रहा है। महिला सशक्तिकरण में सहकारिता की भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि महिला सहकारी समितियों को 5 लाख तक के ऋण बिना सिक्योरिटी उपलब्ध हैं और प्रदेश की 60,513 स्वयं सहायता समूह उल्लेखनीय काम कर रहे हैं।






