Punjab: मिशन चढ़दी कला के तहत राहत वितरण प्रक्रिया पंजाब सरकार द्वारा लगातार जारी

Daily Samvad
5 Min Read
CM Bhagwant Mann
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: मिशन चढ़दी कला के अंतर्गत बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राहत राशि वितरण की प्रक्रिया लगातार जारी रखे हुए है।

राज्यभर के जिलों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पंजाब सरकार (Punjab Govt) द्वारा 17 करोड़ रुपये से अधिक की मुआवज़ा राशि बाढ़ पीड़ितों में वितरित की गई।

फसल मुआवज़ा वितरित किया

इस अभियान के अंतर्गत आज कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने गांव ज़िंदवड़ी में आयोजित फसल मुआवज़ा वितरण कार्यक्रम के दौरान श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपये का फसल मुआवज़ा वितरित किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

बैंस ने श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र की उपमंडलों द्वारा वितरित की गई मुआवज़ा राशि का विवरण साझा किया। आज 70 किसानों को उपमंडल श्री आनंदपुर साहिब द्वारा 72,12,000 रुपये, 101 किसानों को उपमंडल नंगल द्वारा 58,89,000 रुपये, तथा 35 किसानों को उपमंडल रूपनगर द्वारा 89,68,000 रुपये मुआवज़े के रूप में वितरित किए गए।

बाढ़ प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की

इसी प्रकार अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक स कुलदीप सिंह धालीवाल ने 1330 किसानों को 5.86 करोड़ रुपये की मुआवज़ा राशि वितरित की। राहत वितरण प्रक्रिया के तीसरे चरण के लगातार चौथे दिन भी राज्य सरकार ने मिशन चढ़दी कला के तहत अपनी व्यापक पहुँच जारी रखते हुए राज्यभर के बाढ़ प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की।

Punjab Flood Update
Punjab Flood 

प्रवक्ता ने बताया कि आज कपूरथला जिले के सुल्तानपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों—भैणी कादर बख्श तथा पसन कदीम—के लोगों को 40 लाख रुपये की मुआवज़ा राशि के अनुमोदन पत्र सौंपे गए। प्रवक्ता ने बताया कि मिशन चढ़दी कला के तहत आज तलवंडी साबो और मौड़ में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान 380 बाढ़ पीड़ितों को मुआवज़ा राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

मुआवज़ा राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे

प्रवक्ता ने बताया कि चीफ़ विप प्रो. बलजिंदर कौर ने तलवंडी साबो में आयोजित कार्यक्रम में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित 80 व्यक्तियों को मुआवज़ा राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे। प्रवक्ता ने बताया कि बठिंडा जिले के मौड़ हलके में भारी बारिश या बाढ़ से प्रभावित 300 लोगों को विधायक सुखबीर सिंह माईसरखाना द्वारा मुआवज़ा राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे गए।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मोगा जिले के धर्मकोट हलके के 17 गांवों में विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस द्वारा लगभग 1350 लाभार्थियों को 5.83 करोड़ रुपये की मुआवज़ा राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे गए। प्रवक्ता ने कहा कि फिरोज़पुर शहर के विधायक स रणबीर सिंह भुल्लर ने गांव कामल वाला (मुठियावाला) और बाला मेघा में पहुँचकर बाढ़ पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ 5 लाख रुपये की मुआवज़ा राशि के स्वीकार्यता पत्र दिए।

प्रति एकड़ 20,000 रुपये मुआवज़ा दिया जा रहा

प्रवक्ता के अनुसार, फाज़िल्का के विधायक श्री नरिंदरपाल सिंह सवना ने जिले के बाढ़ प्रभावित गांव वल्ले शाह हित्हाड़ (गुलाबा भैणी) में किसानों को 1 करोड़ 57 लाख रुपये की मुआवज़ा राशि वितरित की। उल्लेखनीय है कि पंजाब बाढ़ प्रभावित परिवारों को सर्वाधिक मुआवज़ा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रत्येक प्रभावित परिवार तक पारदर्शी ढंग से राहत पहुंचाई जाए।

बताने योग्य है कि क्षतिग्रस्त घरों के लिए वित्तीय सहायता 6,500 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये प्रति घर कर दी गई है, जबकि फसल नुकसान के लिए प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 20,000 रुपये मुआवज़ा दिया जा रहा है—जो भारत में अब तक दिया गया सबसे अधिक फसली मुआवज़ा है।

राज्य सरकार प्रभावित परिवारों की आजीविका पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से पशुधन हानि के लिए भी मुआवज़ा प्रदान कर रही है—प्रति दुग्धारू पशु: 37,500 रुपये,प्रति गैर-दुग्धारू पशु:32,000 रुपये,प्रति बछड़ा: 20,000 रुपये और प्रति पोल्ट्री पक्षी: 100 रुपये मुआवजा दिया जा रहा है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *