डेली संवाद, जालंधर। Punjab: पंजाबी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पंजाबी गीतकार निम्मा लोहारका का निधन हो गया है। उनके देहांत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इंडस्ट्री में 500 से ज्यादा गीत लिखने वाले और 150 सिंगर को हिट बनाने वाले निम्मा लोहारका (18) निधन हो गया।
पैतृक गांव में ही उनका अंतिम संस्कार
पैतृक गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत ठीक नहीं चल रही थी। निम्मा लोहारका (Nimma Loharka) का पूरा नाम निरमल सिंह था। 24 मार्च 1977 को उनका जन्म अमृतसर की तहसील अजनाला के गांव लोहरका में हुआ।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
निम्मा के पिता दर्शन सिंह और मां दलबीर कौर किसान थे। परिवार में उनका एक बेटा है, वो सांग राइटर है। कई चैनल पर दिए इंटरव्यू में निम्मा इस बात का जिक्र कर चुके थे कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है।
कई लोगों को उन्होंने स्टार बनाया, लेकिन अंतिम समय में बहुत कम लोग काम आए। अब गन कल्चर और बदमाशी वाले गीतों का दौर शुरू हो गया है, इसलिए उनके गीतों का कोई खरीदार नहीं रहा। अंतिम समय में निम्मा को यही मलाल था कि इंडस्ट्री अपना काम निकालकर बहुत तेजी से सबको भूल जाती है।
दिलजीत से लेकर नछतर गिल तक ने निम्मा के गीत गाए
निम्मा के लिखे गीत गाकर कई गायक स्टार बने। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), रविंदर गरेवाल, मलकीत सिंह, फिरोज़ खान, हरभजन शेरा नछतर गिल, इंद्रजीत निक्कू, अमरिंदर गिल, लखविंदर वडाली, कुलविंदर ढिल्लों जैसे तमाम गायकों को निम्मा के लिखे गीतों से पहचान मिली।

कुलविंदर ढिल्लों का गाया और निम्मा का लिखा एक गीत तो अमर हो गया है, जिसके बोले हैं…जलों पैंदी आ तरीक किसे जट्ट दी, कचैरियां च मेले लगदे (जब किसी जट्टी की कोर्ट में तारीख होती है तो वहां पर उसे देखने के लिए मैला लग जाता है)। इसी तरह दिल दित्ता नईं सी ठोकरां लवाण वास्ते, की समझावां एहना नैण कमलेयां नूं सहित पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को हिट गीत दिए।
1995 में पहला गीत रिकॉर्ड किया गया
1995 में लुधियाना में रहते हुए निम्मा लोहारका का पहला गीत रिकॉर्ड हुआ। जालंधर दूरदर्शन के कार्यक्रम ‘लोक रंग’ के लिए गायक हरभजन टाणक ने उनका पहला गीत चिठ्ठी मैं तैनूं लिखां लाल वे गाया। दूसरा गीत गायक परगट खान ने गाया, जिसके बोल-हाए ओए रब्बा उच्चियां हवेलियां बचपन दा प्यार खोह के लै गईयां गया।

इसके बाद गायक कुलविंदर ढिल्लों की एल्बम गरीबां ने की प्यार करना में निम्मा के दो गीत शामिल किए गए, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। 2002 में नछत्तर गिल की आवाज में आया उनका गीत असीं तेरे नाल लाईयां सी निभाउण वास्ते ने निम्मा को सारी दुनिया में पापुलर कर दिया।






