डेली संवाद, पठानकोट। Delhi Blast Case Update: बीते दिनों दिल्ली में हुए ब्लास्ट (Delhi Blast) के तार अब पंजाब (Punjab) जुड़ने लग गए है। दरअसल पंजाब से भी पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जिसके बाद पंजाब में हड़कंप मच गया है।
पंजाब से डॉक्टर गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला पठानकोट (Pathankot) के मामून कैंट में काम करने वाले एक डॉक्टर को इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट पर गिरफ्तार किया है। डॉक्टर की पहचान रईस अहमद भट्ट निवासी अनंतनाग के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
दिल्ली विस्फोट के मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर के साथ भी उसका संपर्क सामने आया है। 45 वर्षीय डाॅक्टर भट्ट व्हाइट मेडिकल कॉलेज, पीएस मामून कैंट में पिछले तीन साल से बताैर सर्जन काम कर रहा था। अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि डाॅ. भट्ट को देर रात अज्ञात एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
अल फलाह यूनिवर्सिटी में कर चुका काम
जानकारी मिली है कि डॉक्टर रईस भट्ट 4 साल फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम कर चुका है। अभी भी वह अल फलाह यूनिवर्सिटी के अपने कई फैलो के संपर्क में था। वहीं हालांकि डॉक्टर को किस एजेंसी ने गिरफ्तार किया है, यह अभी स्पष्ट नहीं है।







