डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी कनाडा जाकर वहां काम करना और वहां की पीआर (PR) हासिल करना चाहते हो तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
दरअसल कनाड़ा सरकार (Canada Government) ने PR की उम्मीद कर रहे भारतीयों को बड़ा झटका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) में पीआर (PR) का इंतजार कर रहे लाखों भारतीयों को कनाडा सरकार ने बड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने Skilled Trades Stream बंद कर दिया है जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

प्रोग्राम को किया बंद
बताया जा रहा है कि कनाडा (Canada) की ओंटारियो (Ontario) सरकार ने Skilled Trades Stream को बंद कर दिया है। इस प्रोग्राम के तहत ली गई एप्लीकेशन लोगों को अब वापिस की जा रही है। कहा जा रहा है कि लोगों को उनकी फीस और उनकी फाइलें भी जल्द ही वापिस कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
सरकार ने बताया कि ये फाइलें पिछले डेढ़ दो सालों से लंबित पड़ी थी लेकिन अब इस प्रोग्राम को बंद कर दिया गया है जिसके चलते लोगों को उनकी एप्लीकेशन और फीस लोटे दी जाएगी। वहीं बता दे कि इस प्रोग्राम के बंद होने के चलते लाखों भारतीयों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कई लोग इस प्रोग्राम के तहत पीआर की उम्मीद करते थे।

ये फैसला ओंटारियो (कनाडा) की प्रवासन योजना OINP (Ontario Immigrant Nominee Program) के लिए लिया गया है। इन्होंने अपनी “Express Entry: Skilled Trades Stream” को तत्काल रोक दिया है। इसके साथ ही इस स्ट्रीम में अब कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो आवेदन पहले ही प्रोसेस में थे उन्हें वापिस कर दिया गया है।
इस दौरान ओंटारियो सरकार का कहना है कि इस स्ट्रीम में बहुत सारी गलत जानकारी और धोखाधड़ी हो रही थी। स्ट्रीम की वर्तमान रूप-रेखा ऐसी है कि इसका दुरुपयोग हो रहा है जिसके चलते सरकार ने इसको बंद करने का फैसला लिया है।






