डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: Retired Executive Engineer in Patiala honey-trapped – पंजाब में एक रिटायर अफसर को हनीट्रैप में फंसा कर 14.50 लाख रुपए लूट लिए। हनीट्रैप में फंसाकर युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिटायर अफसर को किडनैप किया और खाली चेक पर साइन करवा कर छोड़ दिया।
मामला पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) का है। पटियाला के थाना त्रिपड़ी इलाके में एक 70 वर्षीय रिटायर्ड एक्सईएन को हनी ट्रैप में फंसाने के बाद किडनैप कर लूट लिया। नहरी विभाग से रिटायर इस अधिकारी को पहले जान पहचान कर पैसों का लेनदेन शुरू किया।
किडनैप कर लुधियाना ले गए
इसके बाद मिलने के लिए त्रिपड़ी के झिल इलाके में बुलाने के बाद वहां साथियों के साथ मिलकर पिस्तौल दिखा किडनैप कर लुधियाना ले गए, जहां पर खाली चेक साइन करवाने के बाद इन्हें छोड़ दिया। अगले दिन 14 लाख 50 हजार रुपये बैंक खाते से निकलने के बाद वह सीधे पुलिस के पास पहुंचे तो देर रात एफआइआर दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
घटना की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी एसआई हरभजन सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित रिटायर्ड अधिकारी गुरप्रीत सिंह निवासी नवरत्न कुंज के बयानों पर रमनदीप कौर निवासी प्रीत नगर त्रिपड़ी, सुखचैन सिंह, रमन, दो अज्ञात महिलाओं व एक अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रमनदीप कौर ने लूटा
पीड़ित गुरप्रीत सिंह के अनुसार रमनदीप कौर के साथ कुछ समय पहले उसकी जान पहचान किसी सार्वजनिक स्थान पर हुई थी। इसके बाद आरोपित रमनदीप कौर ने उससे कई बार पैसे उधार मांगे तो दे दिए थे। आठ नवंबर को रमनदीप कौर ने मिलने के लिए बुलाया, अगले दिन नौ नवंबर को वह सुबह 11 बजे कार लेकर त्रिपड़ी स्कूल रोड पर पहुंचे।
रमनदीप कौर ने कार में बैठने के बाद कहा कि उसे डाक्टर रंधावा अस्पताल लेकर जाएं तो वह अस्पताल पहुंचे। यहां पहुंचते ही एक अन्य कार आ गई, जो हार्न बजाने पर भी नहीं हटी। जैसे ही वह कार से उतरे तो एक अन्य कार में सवार तीन लड़के व दो महिलाएं आईं, इन्होंने मारपीट करते हुए पिस्तौल दिखा कार की पिछली सीट पर बिठा लिया।
इंजीनियर के साथ मारपीट की
कार में बिठाने के बाद उसके साथ मारपीट की गई और मोबाइल, दो एटीएम व एसबीआई की पासबुक व चेकबुक छीन ली। दो चेक पर आरोपितों ने जबरन साइन करवाते हुए पांच व सात लाख रुपये की रकम भर ली। आरोपित उसे पहले राजपुरा, सरहिंद इलाके में घुमाते रहे थे।
इसके बाद शाम को साढ़े पांच बजे उसे राजगुरू नगर लुधियाना में उतार दिया और एक हजार रुपये दिए। यही नहीं किसी को घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकियां दी। अगले दिन दस नवंबर को उनके खाते से 14 लाख 50 हजार रुपये निकले तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।









