डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) शहर में एक ऑडियो तेजी से शेयर हो रहा है। इसमें शहर की एक महिला नेता के पति की आवाज होने का दावा किया जा रहा है। ऑडियो में व्यक्ति नगर निगम के JE से कैंट एरिया के कामों का एस्टीमेट मांग रहा है और बीच-बीच में गाली-गलौच भी कर रहा है।
जालंधर (Jalandhar) में वायरल हो रही इस ऑडियो को लेकर JE ने अभी तक पुलिस के पास शिकायत नहीं की है। ऑडियो में फोन करने वाला व्यक्ति कह रहा है कि मेरा फोन स्पीकर पर लगा है। वह दावा कर रहा है कि मेरे पास एमपी हरभजन सिंह भी बैठे हैं। तुमसे कैंट एरिया के कामों का एस्टीमेट मांग गया था, वो क्यों नहीं भेजा।

गाली-गलौज पर उतर उतरे
जब JE ने कहा कि मैंने जुबानी बता दिया है, एस्टीमेट मिल जाएगा तो बात करने वाला भड़क जाता है। इस पर JE कहता है कि वह टाइपिस्ट नहीं है और अभी टाइप करने नहीं भेज सकता। इस पर फोन करने वाला गाली-गलौज पर उतर उतर आता है।
दोनों को बीच लंबी बहस होती है। डेली संवाद इस ऑडियो की आवाजों की पुष्टि नहीं करता। ऑडियो में न तो फोन करने वाले ने अपना, न जेई का नाम लिया है। राहुल और हरभजन सिंह भज्जी दो ही नाम लिए गए हैं।

पूरी बातचीत
फोन करने वाला- मैं यहां हरभजन भज्जी के पास बैठा हूं, तुम्हारा कोई एस्टीमेट नहीं मिला है।
जेई- जी, जी, राहुल ने भेजा है।
फोन करने वाला- हरभजन सिंह ने पैसे डालने हैं, किस एरिया में क्या काम होने हैं, एस्टीमेट भेज तू।
जेई- मैंने बोलकर सारा एस्टीमेट भेजा हुआ है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
फोन करने वाला- तूं मेरी गल्ल क्यों नहीं समझता…पैं…मेरी पास बैठा है भाजी।
जेई- पाजी तुसीं गलत न बोलो जी।
फोन करने वाला- मैं क्या गलत बोल रहा हूं, मैं अब बोल कर बताऊं, हरभजन सिंह को।
जेई- भाजी, बोलकर भेजा हुआ है मैने, एक बार बता तो दिया।
फोन करने वाला- तू राहुल को भेज दे।
जेई- मैंने राहुल को भेज दिया है। दो तीन बार सेंड किया। मैं टाइपिस्ट नहीं जो लिखकर दूंगा।






