डेली संवाद, नई दिल्ली। Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब (Saudi Arabia) में बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमें कम से कम 42 भारतीयों की मौत हो गई है। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं।
42 भारतीयों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक मक्का से मदीना जा रही एक बस सऊदी अरब (Saudi Arabia) में डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिससे आग भड़क उठी और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे में सिर्फ बस का ड्राइवर ही जिंदा बचा है। हादसा मुहरास/मुफ़रीहत के पास हुआ, जो मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर है।
दुर्घटना की समय सुबह लगभग 1:30 बजे थी, जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। आग लगने के तुरंत बाद कई यात्रियों के पास बाहर निकलने का कोई मौका नहीं था। वहीं मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद के बताए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ए. रेवंथ रेड्डी ने व्यक्त किया शोक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंथ रेड्डी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि वे तुरंत सभी विवरण जुटाएं, प्रभावित लोगों की संख्या निर्धारित करें और केंद्र सरकार व सऊदी दूतावास के साथ समन्वय करें।






