Sheikh Hasina: पूर्व पीएम को फांसी की सजा, कोर्ट ने तख्तापलट के दौरान हत्याओं का माना दोषी

इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (ICT) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को मानवता के खिलाफ गंभीर अपराधों के लिए दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुना दी है। बता दें कि शेख हसीना के खिलाफ हत्या और साजिश के गंभीर आरोप लगे हैं।

Muskan Dogra
3 Min Read
Sheikh Hasina
Highlights
  • बांग्लादेश की पूर्व पीएम को फांसी की सजा
  • पेजों का है फैसला, जिसे 6 भाग में बांटा गया
  • हत्या और साजिश के लगे गंभीर आरोप

डेली संवाद, बांग्लादेश। Sheikh Hasina: बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बांग्लादेश की अदालत में शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई गई है।

शेख हसीना को फांसी की सजा

मिली जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (ICT) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को मानवता के खिलाफ गंभीर अपराधों के लिए दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुना दी है। बता दें कि शेख हसीना के खिलाफ हत्या और साजिश के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके तहत फांसी की मांग हो रही है।

400 पेजों का है फैसला

23 अक्टूबर को सुनावई खत्म होने के बाद जजों ने फैसला सुरक्षित रखा था। यह फैसला 400 पेजों का है, जिसे 6 भाग में बांटा गया है। इस संवेदनशील मामले की सुनवाई जस्टिस गुलाम मुर्तजा की अध्यक्षता वाली विशेष बेंच ने की।

ह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उनके साथ जस्टिस मोहम्मद शफीउल आलम महमूद और जस्टिस मोहम्मद मोहितुल हक एनाम चौधरी शामिल थे। ट्रिब्यूनल ने साफ कहा कि उन्होंने कई मानवाधिकार संगठनों की रिपोर्टों, गवाहियों और घटनाओं की विस्तृत जांच के आधार पर निष्कर्ष निकाला कि शेख हसीना ने नागरिकों पर भारी अत्याचार करवाए।

Sheikh Hasina
Sheikh Hasina

कई छात्रों की हुई मौत

मामले पर फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा कि ‘शेख हसीना ने मानवता के खिलाफ अपराध किया है। 5 अगस्त के दिन चंखारपुल में 6 प्रदर्शनकारियों को मारा गया था। शेख हसीना के आदेश पर तत्कालीन गृह मंत्री और आईजी ने एक्शन लिया, जिसमें कई छात्रों की मौत हो गई थी। यह सबकुछ शेख हसीना के आदेश पर हुआ।’

इस फैसले पर शेख हसीना ने कहा कि ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता। यह जिंदगी अल्लाह ने दी है और वही वापस ले लेंगे। आवामी लीग जमीन से उठी है। यह आसान नहीं होता है। मुझे बांग्लादेश के लोगों पर पूरा विश्वास है। वो इस भ्रष्टाचारी, उग्रवादी और हत्यारे यूनुस समेत उसके सहयोगियों को उखाड़ फेंकेंगे। लोग न्याय जरूर करेंगे।’















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *