डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) से आज जालंधर की एक दर्जन से ज्यादा मोहल्ला सोसाइटियों और कालोनियों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इन कालोनियों के लोगों ने सुशील रिंकू को एक मांगपत्र सौंपा। लोगों ने सुशील रिंकू से मांग की है कि मकसूदां रोड से शहीद बाबू लाभ सिंह नगर रोड के बीच पड़ती रेलवे लाइन पर रेलवे ओवर ब्रिज या रेलवे अंडरपास का निर्माण करवाया जाए।
जालंधर (Jalandhar) के पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि आज शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अमर नगर, न्यू अमर नगर, आर्य नगर, कबीर नगर, शीतल नगर, राज नगर, राजा गार्डन, हरदेव नगर, न्यू सब्जी मंडी, फ्रैंड्स कालोनी, ग्रेटर कैलाश समेत कई कालोनियों की सोसाइटियों के प्रधानों और अन्य पदाधिकारियों ने शहीब बाबू लाभ सिंह नगर के पास रेलवे लाइन पर रेलवे ओवर ब्रिज या फिर रेलवे अंडरपास बनाने की मांग की है।

इस जगह आरओबी बनाने की मांग
इन कालोनियों ने प्रधानों ने सुशील रिंकू को बताया कि मकसूदां रोड से शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के बीच रेलवे क्रासिंग पर हमेशा भारी भीड़ रहती है। लोगों को आने जाने में बड़ी परेशानी हो रही है। अगर यहां रेलवे ब्रिज या अंडर पास बन जाए तो लोगों को बड़ी सहूलियत होगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इन कालोनियों के लोग कमलदेव जोशी, हैरी बल, गगन अरोड़ा, मंजीत सिंह, राजकुमार कालिया, रिशभ अरोड़ा के साथ में सुशील रिंकू को मांग पत्र सौंपा। सुशील रिंकू ने मांग पत्र लेते हुए आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को लेकर वे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करेंगे और रेलवे ब्रिड या अंडरपास बनवाया जाएगा।






