PR In Canada: कनाडा की PR हासिल करने वालों के लिए बड़ी खबर, जाने कब मिलेगी परमानेंट रेजिडेंसी

कनाडा (Canada) में नौकरी और पढ़ाई के लिए वर्क परमिट या स्टडी परमिट पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। 'इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा' (IRCC) ने नवंबर महीने के लिए प्रोसेसिंग टाइम जारी कर दिया है।

Muskan Dogra
4 Min Read
Canada News
Highlights
  • IRCC ने जारी किया प्रोसेसिंग टाइम
  • एक्सप्रेस एंट्री के तहत अप्लाई करते PR
  • 12 हफ्तों में मिलेगा स्टडी परमिट

डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) जाने वाले लाखों भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी कनाडा जाकर वहां काम करना चाहते है और वहां की नागरिकता हासिल करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।

दरअसल कनाडा (Canada) में नौकरी और पढ़ाई के लिए वर्क परमिट (Work Permit) या स्टडी परमिट (Study Permit) पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। वहीं अगर आप वहां की पीआर (PR) के लिए अप्लाई करते है तो उसके लिए भी आपको लंबा इंजतार करना पड़ता है। बता दे इसके लिए हर देश में अलग-अलग समय होता है।

Study In Canada
Study In Canada

प्रोसेसिंग टाइम जारी

अगर आप कनाडा (Canada) में है और आपने परमानेंट रेजिडेंसी के लिए अप्लाई किया हुआ है और पीआर (PR) आने का इंतजार कर रहे तो ये खबर आपके लिए है। ‘इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा’ (IRCC) ने नवंबर महीने के लिए प्रोसेसिंग टाइम (Processing Time) जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसमें हर तरह के आवेदन को लेकर जानकारी मुहैया कराई गई है। बता दे कि IRCC हर महीने इसे लेकर अपडेट जारी करती है जिससे ये पता चलता है कि वर्क परमिट (Work Permit), स्टडी परमिट (Study Permit) और पीआर (PR) कब मिलेगा। प्रोसेसिंग टाइम के जरिए ये पता चलता है कि एक बार आवेदन जमा होने के बाद पूरी प्रक्रिया खत्म होने में कितना समय लगेगा।

Canada News
Canada News

227 दिनों का करना पड़ेगा इंतजार

IRCC के मुताबिक, कनाडा (Canada) में मौजूद रहने वाले भारतीयों के लिए स्टडी (Study Permit) और वर्क परमिट (Work Permit) का प्रोसेसिंग टाइम काफी ज्यादा है। भारत से अगर कोई वर्क परमिट के लिए आवेदन करता है, तो उस वर्कर को 10 हफ्तों में परमिट मिल पाएगा। वहीं अगर कनाडा में मौजूद भारतीय वर्क परमिट के लिए अप्लाई करता है, तो उसे आवेदन को प्रोसेस होने के लिए 227 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।

7 महीने में PR मिल सकता

Canada PR job
Canada PR job

कनाडा (Canada) में जॉब करने वाले ज्यादातर भारतीय स्किल वर्कर्स एक्सप्रेस एंट्री (Express Entry) के तहत ही PR के लिए अप्लाई करते हैं। इसमें तीन तरह की कैटेगरी आती हैं, जिसके तहत PR आवेदन किया जा सकता है। अगर किसी ने कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास (CEC) के तहत अप्लाई किया है, तो उन्हें 7 महीने में PR मिल सकता है।

फेडरल स्किल वर्कर प्रोग्राम (FSWP) के तहत PR आवेदन करने वालों के लिए वेटिंग टाइम 6 महीने है, जबकि फेडरल स्किल ट्रेड्स प्रोग्राम (FSTP) वालों के लिए कोई अपडेट नहीं दिया गया है। CEC और FSWP कैटेगरी वालों के लिए अक्टूबर की तुलना में नवंबर में प्रोसेसिंग टाइम बढ़ चुका है।

Study In Canada
Study In Canada

इसके साथ ही अगर कोई भारतीय कनाडा  (Canada) में मौजूद है और स्टडी परमिट (Study Permit) के लिए आवेदन करता है, तो उसे ये 12 हफ्तों में जाकर मिलेगा। वहीं भारत से आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को अभी भी स्टडी परमिट 4 हफ्ते में मिल रहा है। इसमें कोई बदलाव नहीं देखा गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *