डेली संवाद, चंडीगढ़। Babbu Maan: पंजाबी सिंगर बब्बू मान (Babbu Maan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बब्बू मान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बब्बू मान के खिलाफ बेअदबी की शिकायत
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) के हिंदू संगठनों ने बब्बू मान (Babbu Maan) के खिलाफ बेअदबी की शिकायत दर्ज करवाई है। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुए मां चिंतपूर्णी महोत्सव में बब्बू मान ने बेअदबी की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
संगठनों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में माता चिंतपूर्णी से लाई गई ज्योति स्थापित होने और दरबार का मंच तैयार होने के बावजूद बब्बू मान ने अभद्र, शराब और हथियारों को बढ़ावा देने वाले गीत गाए, जिससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची।
सख्त कार्रवाई की मांग
संगठनों का कहना है कि 15 और 16 नवंबर को हुए कार्यक्रम में न तो भजन गाए गए और न ही सम्मानजनक माहौल रखा गया, बल्कि मंच पर बेटियों को अभद्र गानों पर नचाया गया। जिसके चलते जय मां लंगर सेवा समिति और डेरा मस्सा भाई पड़ेन ने बब्बू मान व आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।







