Mahindra Car: महिंद्रा की इन कारों पर बंपर ऑफर, सीधा लाखों की बचत; जाने

अगर आप भी नई कार खरीदने वाले है तो ये आपके लिए गोल्डन चांस है। महिंद्रा कंपनी अपने एक साल पूरे होने पर एक्सक्लूसिव 1-वर्षीय एनिवर्सरी बेनेफिट्स की घोषणा की है। इससे लोगों को सीधा लाखों रुपये तक का फायदा होगा।

Daily Samvad
4 Min Read
Mahindra BE 6 and XEV 9e
Highlights
  • ई-कारों की पहली एनिवर्सरी पर महिंद्रा का बड़ा ऑफर
  • लोगों को सीधा लाखों रुपये तक का फायदा
  • जाने क्या-क्या मिल रहा है ऑफर?

डेली संवाद, नई दिल्‍ली। Mahindra Car BE 6 and XEV 9e: अगर आप भी नई कार खरीदने वाले है तो ये आपके लिए गोल्डन चांस है। महिंद्रा कंपनी अपने एक साल पूरे होने पर एक्सक्लूसिव 1-वर्षीय एनिवर्सरी बेनेफिट्स की घोषणा की है। इससे लोगों को सीधा लाखों रुपये तक का फायदा होगा। दरअसल, कंपनी ने पिछले साल नवंबर 2024 में अपनी दो लोकप्रिय (ई-कारों) इलेक्ट्रिक SUVs Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e को पेश किया था। इसके तहत लोगों को 1.55 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। यह फायदा शुरू के 5,000 ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जिन्हें 20 दिसंबर 2025 से पहले डिलीवरी मिलेगी।

क्या-क्या मिल रहा है ऑफर?

इसमें एक्सेसरी पैक, कॉर्पोरेट बोनस, होम चार्जर, लॉयल्टी/एक्सचेंज ऑफर और पब्लिक चार्जिंग क्रेडिट शामिल है। Mahindra BE 6 और XEV 9e को खरीदने पर ग्राहकों को 30,000 रुपये तक का एक्सेसरी पैकेज मिलेगा। इसमें कई कॉस्मेटिक और फंक्शन ऐड-ऑन भी शामिल है। महिंद्रा (Mahindra) योग्यता और चुने गए वेरिएंट के आधार पर 25,000 रुपये तक कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। अगर कोई ग्राहक अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करता है या पहले से महिंद्रा वाहन का मालिक है, तो उसे 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस मिलेगा।

Mahindra BE 6 and XEV 9e
Mahindra BE 6 and XEV 9e

इसके साथ ही महिंद्रा नए ग्राहकों को 7.2 kW होम चार्जर भी दे रही है, जिसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये है। नई BE 6 या XEV 9e खरीदने पर ग्राहकों को 20,000 रुपये की फ्री पब्लिक चार्जिंग क्रेडिट्स भी मिलेंगे, जिन्हें सभी समर्थित चार्जिंग नेटवर्क पर उपयोग किया जा सकता है।

BE 6 और XEV 9e के स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVs में कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है। XEV 9e में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप (12.3-इंच की तीन डिस्प्ले) और BE 6 में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन लेआउट दिया जाता है।

इसके अलावा इन दोनों में ही AR-बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक और इल्यूमिनेटेड ग्लास रूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बिल्ट-इन सेल्फी कैमरा और 16-स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इन दोनों में ही पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), TPMS, लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इन दोनों को ही Bharat NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

mahindra vehicles
mahindra vehicles

दोनों की कीमत

  • पैरामीटर- इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या, 79 kWh बैटरी पैक- 1,  59 kWh बैटरी पैक- 1
  • पैरामीटर- रेंज (MIDC भाग 1 + भाग 2), 79 kWh बैटरी पैक- 656 km (XEV 9e)/682 km (BE 6), 59 kWh बैटरी पैक- 542 km (XEV 9e)/535 km (BE 6)
  • पैरामीटर- ड्राइवट्रेन, 79 kWh बैटरी पैक- रियर-व्हील-ड्राइव (RWD), 59 kWh बैटरी पैक- रियर-व्हील-ड्राइव (RWD)
  • पैरामीटर- पावर, 79 kWh बैटरी पैक- 286 PS, 59 kWh बैटरी पैक- 231 PS
  • पैरामीटर- टॉर्क, 79 kWh बैटरी पैक- 380 Nm, 59 kWh बैटरी पैक- 380 Nm

Mahindra XEV 9e को 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम की कीमत में ऑफर किया जाता है। वही, Mahindra BE 6 को 18.90 लाख रुपये से लेकर 26.90 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में बिक्री की जाती है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *