डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर के मशहूर अग्रवाल ढाबा पर केंद्रीय जीएसटी (GST) की टीम ने छापा मारा है। जीएसटी की टीम ने पूरा ढाबा सील कर दिया है और बड़े पैमाने पर सर्च की जा रही है।
जालंधर (Jalandhar) के मशहूर अग्रवाल वैष्णो ढाबा (Aggarwal Vaishno Dhaba) को जीएसटी (GST) ने सील कर दिया है। केंद्रीय जीएसटी की टीम को खबर मिली थी कि बड़े पैमाने पर यहां टैक्स चोरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस सूचना के आधार पर केंद्रीय जीएसटी की टीम ने अग्रवाल ढाबा पर छापामारी की है। कहा जा रहा है कि अग्रवाल ढाबे को सील कर दिया गया है और अंदर सर्च चल रही है। फिलहाल अभी तक आधिकारिक पुष्टि किसी भी अफसर ने नहीं की है।






