Punjab: पंजाब ने रचा इतिहास, देश का पहला SC आयोग कोर्ट रूम शुरू

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की नव-निर्मित कोर्ट का आज आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी और सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रिंसिपल सचिव VK मीणा, IAS द्वारा औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया।

Daily Samvad
3 Min Read
Inauguration of the newly constructed court of PSSCC
Punjab Government
Highlights
  • पंजाब ने रचा इतिहास
  • SC आयोग की नई निर्मित कोर्ट का उद्घाटन
  • पंजाब की यह पहल अन्य राज्यों के लिए बनी नई मिसाल
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की नव-निर्मित कोर्ट का आज आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी और सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रिंसिपल सचिव वी.के. मीणा, आई.ए.एस. द्वारा औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया। इससे अनुसूचित जातियों के अधिकारों की रक्षा और न्याय प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

जसवीर सिंह गढ़ी और प्रिंसिपल सचिव द्वारा शुभारंभ

इस कोर्ट रूम की विशेषता यह है कि पंजाब अनुसूचित जाति आयोग (PSSCC) का यह नया कोर्ट रूम—पूरे देश में किसी भी राज्य के SC आयोग के तहत बनाया गया पहला कोर्ट रूम है। यह ऐतिहासिक कदम न्याय तक पहुंच को सुदृढ़ करता है और अन्य राज्यों के लिए प्रेरणादायक है।

Inauguration of the newly constructed court of PSSCC
Inauguration of the newly constructed court of PSSCC

इस अवसर पर चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि नया कोर्ट शिकायतों की त्वरित सुनवाई, मामलों के समयबद्ध निपटारे और आयोग के कार्य में और अधिक प्रभावशीलता लाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल अनुसूचित जातियों के अधिकारों और समानता की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस कोर्ट में आधुनिक सुविधाएं और सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, जिससे हर सुनवाई पेशेवर, पारदर्शी और बिना किसी देरी के की जा सकेगी।

न्याय प्रणाली को तेज करने की दिशा में बड़ा कदम

चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि इस कोर्ट के शुरू होने के बाद आयोग और अधिक दक्षता, जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आयोग में आने वाली हर शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और लोगों को समय पर न्याय प्रदान किया जाएगा।

Punjab State Scheduled Castes Commission Chairman Jasvir Singh Garhi
Punjab State Scheduled Castes Commission Chairman Jasvir Singh Garhi

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

उन्होंने यह भी बताया कि बहुत जल्द आयोग द्वारा ऑनलाइन कोर्ट भी शुरू की जा रही है, ताकि लोगों का कीमती समय और धन बचाया जा सके। इस अवसर पर आम राज्य प्रबंधन विभाग की सचिव श्रीमती गौरी पराशर जोशी, आई.ए.एस., सदस्य सचिव डॉ. नयन जसल, एस.सी. आयोग के सदस्य गुलज़ार सिंह, गुरप्रीत सिंह, रुपिंदर सिंह तथा अनुसूचित जाति आयोग का पूरा स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित था।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *