डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भारत चुनाव आयोग ने डीजीपी गौरव यादव को तलब किया है।
25 नवंबर को तलब
मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने शिरोमणि अकाली दल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को 25 नवंबर को तलब किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
डीजीपी को दिल्ली कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि तरनतारन चुनाव प्रचार के दौरान शिरोमणि अकाली दल द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
शिकायतों के संबंध में मांगी थी रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने चुनाव के तहत दर्ज शिकायतों के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी। बता दें कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव पर गलत एफआईआर दर्ज करने का आरोप है।







