डेली संवाद, चंडीगढ़। Iran Visa Rules 2025: ईरान (Iran) जाने वाले भारतीयों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ईरान ने भारतीयों को झटका देते हुए फ्री वीजा एंट्री को बंद कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ईरान (Iran) ने अपनी वीजा पॉलिसी (Visa Policy) में बदलाव करते हुए फ्री वीजा एंट्री (Free Visa Entry) बंद कर दी है। बताया जा रहा है कि ईरान ने 22 नवंबर से अपनी वीजा पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। अब सामान्य पासपोर्ट रखने वाले भारतीय नागरिकों को ईरान में बिना वीजा के एंट्री नहीं मिलेगी।

2024 में दी थी वीजा छूट
बता दे कि इससे पहले ईरान (Iran) ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फरवरी 2024 में भारतीयों के लिए वीजा छूट की शुरुआत की थी लेकिन कुछ महीनों बाद खबरें आने लगीं कि भारतीयों को नौकरी या अन्य देशों के ट्रांजिट के झांसे में ईरान बुलाया जा रहा। ऐसे मामलों में ठगी और अपहरण की घटनाएं भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
ऐसी घटनाओं को देखते हुए, तेहरान ने ईरान (Iran) जाने वाले सामान्य भारतीय पासपोर्ट (Passport) धारकों के लिए उपलब्ध वीजा छूट सुविधा को रद्द कर दिया है। निलंबन का उद्देश्य आपराधिक तत्वों द्वारा इस सुविधा के आगे दुरुपयोग को रोकना है।

भारत में ईरानी दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, “इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान (Iran) में साधारण पासपोर्ट रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एकतरफा पर्यटक वीजा रद्दीकरण नियमों का कार्यान्वयन 22 नवंबर 2025 तक निलंबित कर दिया गया है। इस तारीख के बाद से साधारण पासपोर्ट वाले भारतीय नागरिकों को ईरान में प्रवेश करने या पारगमन के लिए वीजा प्राप्त करना जरुरी होगा।”
सरकार ने भारतीय नागरिकों को दी सलाह
सरकार ने सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे ईरान (Iran) जाने की योजना बनाते समय पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी ऐसे एजेंट या दलाल के झांसे में न आएं, जो वीजा-फ्री यात्रा या ईरान के रास्ते किसी तीसरे देश तक पहुंचाने का दावा करते हो।

लोगों को कर लिया जाता अगवा
विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि कई भारतीयों को फर्जी नौकरी, हाई सैलरी या किसी तीसरे देश तक पहुंचाने के बहाने ईरान (Iran) लुभाकर ले जाया गया है, वीज़ा वेवर सुविधा का फायदा उठाकर इन्हें ईरान भेजा जाता था, लेकिन वहां पहुंचते ही कई लोगों को फिरौती के लिए अगवा कर लिया गया है। तो ऐसे में इन घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए ईरान सरकार ने वीज़ा वेवर सुविधा को निलंबित करने का फैसला किया है।






