डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के जिले लुधियाना में देर रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, लुधियाना के ढंडारी कलां इलाके में एक व्यक्ति के साथ लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने फैक्ट्री के अंदर घुसकर सिक्योरिटी गार्ड पर हमला किया।
गार्ड के सिर पर 25 टांके लगे
जानकरी के अनुसार, लुधियाना (Ludhiana) में तीन हथियारबंद बदमाशों ने फैक्ट्री के अंदर घुसकर दो सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस खूनी हमले में एक गार्ड के सिर पर 25 टांके लगे। जबकि उसके दोनों पैरों की हड्डियां तोड़ दी गईं। बाकी दोनों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड शिव कुमार ने अस्पताल में बताया कि रात के समय बदमाश फैक्ट्री के बाहर से गुजर रहे एक व्यक्ति को लूटने की फिराक में थे। शोर सुनकर वह बाहर आया और उसने उस व्यक्ति को बदमाशों से बचाया। इसी बात को लेकर बदमाशों ने फैक्ट्री के अंदर घुसकर उस पर हमला कर दिया।

लोहे की रॉड से किया हमला
शिव कुमार जैसे ही उन्हें भगाकर वापस फैक्ट्री के गेट से दाखिल हुआ तो गुस्साए लुटेरे फैक्ट्री के अंदर घुस गए। उनके पास तेजधार हथियार और लोहे की रॉड थीं। उन्होंने शिव कुमार, गार्ड गुरमुख और सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजीत पर अचानक हमला बोल दिया।
घायल गुरमुख की हालत गंभीर
गार्ड गुरमुख पर बदमाशों ने सबसे ज्यादा वार किए। उसके सिर पर लोहे की रॉड से इतनी बेरहमी से मारा गया कि उसका सिर फट गया। डॉक्टरों को उसके सिर पर 25 टांके लगाने पड़े। हमले में उसके दोनों पैर की हड्डियां भी फ्रैक्चर हो गई। शिव और अजीत को भी गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक तुरंत मौके पर पहुंचे और लहूलुहान घायलों को अस्पताल पहुंचाया।मालिक ने बताया कि उन्होंने इस पूरी वारदात की जानकारी थाना फोकल पॉइंट पुलिस को दे दी है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।







