Punjab: शहर में कपड़ा फैक्ट्री में घुसे चोर, बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश

पंजाब के लुधियाना में मंगलवार एक कपड़ा कारोबारी के साथ मारपीट की गई। वारदात करने वाले लुटेरे थे। वे बाइक पर आए। गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और फैक्ट्री के अंदर घुस गए। कारोबारी को हल्की चोटें आईं।

Daily Samvad
3 Min Read
Loot at Gunpoint
Punjab Government
Highlights
  • लुधियाना में बन्दुक की नोक पर लूट
  • फैक्ट्री में घुसे दो नकाबपोश लुटेरे
  • व्यापारी थाने के बाहर धरना देंगे
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab: शहर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। एक मामला पंजाब के लुधियाना से कल शाम दरेसी ग्राउंड के पास स्थित शिमला गारमेंट्स फैक्ट्री में देखने को मिला। कपड़ा कारोबारी हरप्रीत सिंह के दफ्तर में घुसकर दो नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें और उनके गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर धमकाया।

वारदात को अंजाम नहीं दे पाए

उन्होंने कारोबारी के साथ हाथापाई भी की। हालांकि लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और फरार हो गए। लुटेरों के साथ हुई हाथापाई में कारोबारी हरप्रीत सिंह को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने मौके पर जांच की और कारोबारी के बयान लिए। वारदात करने वाले लुटेरे थे। वे बाइक पर आए।

The confrontation with the owner was captured on CCTV, and the businessman was injured
The confrontation with the owner was captured on CCTV, and the businessman was injured

गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और फैक्ट्री के अंदर घुस गए। कारोबारी को हल्की चोटें आईं। वर्करों के पहुंचने पर आरोपी बिना लूट किए फरार हो गए। घटना के बाद शहर के व्यापारियों में भारी रोष है और उन्होंने आज दरेसी थाने के बाहर धरने का ऐलान किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

पिस्तौल दिखाकर गेटमैन को धमकाया

घटना कल शाम लगभग 5 बजे की है। जानकारी के अनुसार दो लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए। दोनों ने अपना मुंह रूमाल से ढका हुआ था। उन्होंने सबसे पहले गेट पर खड़े कर्मचारी ने उनको रोका, लेकिन लुटेरे ने उसे गालियां दीं धमकाया और पिस्तौल दिखाकर जबरदस्ती फैक्ट्री के अंदर घुस गए।

The robbers were caught on CCTV arriving on a bike outside the factory
The robbers were caught on CCTV arriving on a bike outside the factory

इसके बाद वे सीधे दफ्तर के अंदर गए, जहां कारोबारी हरप्रीत सिंह अपना काम कर रहे थे। बदमाशों ने उन्हें भी डराया-धमकाया। इस दौरान कारोबारी ने विरोध किया तो लुटेरों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई इसमें हरप्रीत सिंह को हल्की खरोंचें आई हैं।

वहीं जब मालिक के साथ मारपीट करते वर्करों ने देखा तो उसको पकड़ने अंदर आए। उनको आता देख लूट की वारदात को अंजाम दिए बिना ही दोनों लुटेरे पिस्तौल दिखाते हुए मौके से फरार हो गए।

आज लगेगा व्यापारियों का धरना

कारोबारी हरप्रीत सिंह की पहचान कपड़े का काम करने वाले एक प्रतिष्ठित व्यापारी के तौर पर है। इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी रोष है। सभी व्यापारियों ने मिलकर आज दरेसी थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

strike
strike

व्यापारियों की मांग है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और इन अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *