डेली संवाद, लुधियाना। Punjab: शहर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। एक मामला पंजाब के लुधियाना से कल शाम दरेसी ग्राउंड के पास स्थित शिमला गारमेंट्स फैक्ट्री में देखने को मिला। कपड़ा कारोबारी हरप्रीत सिंह के दफ्तर में घुसकर दो नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें और उनके गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर धमकाया।
वारदात को अंजाम नहीं दे पाए
उन्होंने कारोबारी के साथ हाथापाई भी की। हालांकि लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और फरार हो गए। लुटेरों के साथ हुई हाथापाई में कारोबारी हरप्रीत सिंह को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने मौके पर जांच की और कारोबारी के बयान लिए। वारदात करने वाले लुटेरे थे। वे बाइक पर आए।

गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और फैक्ट्री के अंदर घुस गए। कारोबारी को हल्की चोटें आईं। वर्करों के पहुंचने पर आरोपी बिना लूट किए फरार हो गए। घटना के बाद शहर के व्यापारियों में भारी रोष है और उन्होंने आज दरेसी थाने के बाहर धरने का ऐलान किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
पिस्तौल दिखाकर गेटमैन को धमकाया
घटना कल शाम लगभग 5 बजे की है। जानकारी के अनुसार दो लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए। दोनों ने अपना मुंह रूमाल से ढका हुआ था। उन्होंने सबसे पहले गेट पर खड़े कर्मचारी ने उनको रोका, लेकिन लुटेरे ने उसे गालियां दीं धमकाया और पिस्तौल दिखाकर जबरदस्ती फैक्ट्री के अंदर घुस गए।

इसके बाद वे सीधे दफ्तर के अंदर गए, जहां कारोबारी हरप्रीत सिंह अपना काम कर रहे थे। बदमाशों ने उन्हें भी डराया-धमकाया। इस दौरान कारोबारी ने विरोध किया तो लुटेरों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई इसमें हरप्रीत सिंह को हल्की खरोंचें आई हैं।
वहीं जब मालिक के साथ मारपीट करते वर्करों ने देखा तो उसको पकड़ने अंदर आए। उनको आता देख लूट की वारदात को अंजाम दिए बिना ही दोनों लुटेरे पिस्तौल दिखाते हुए मौके से फरार हो गए।
आज लगेगा व्यापारियों का धरना
कारोबारी हरप्रीत सिंह की पहचान कपड़े का काम करने वाले एक प्रतिष्ठित व्यापारी के तौर पर है। इस घटना के बाद व्यापारियों में भारी रोष है। सभी व्यापारियों ने मिलकर आज दरेसी थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

व्यापारियों की मांग है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और इन अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।







