Gold and Silver Price: सोना हुआ महंगा, चांदी में भी उछाल, पढ़ें आज का ताजा रेट

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 1,27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 1,26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई

Daily Samvad
6 Min Read
Gold and Silver Rate Today
Punjab Government
Highlights
  • चांदी की कीमतों में भी तेजी आई
  • 1,60,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंची चांदी
  • सोने की कीमत बढ़ी, 1,27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Gold and Silver Price Today in India: शादी-विवाह का सीजन शुरू हो गया, सोना चांदी का भाव लगातार बदल रहा है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार गुरुवार सुबह तक 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,23,884 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

वहीं चांदी (Silver) का भाव भी बढ़कर 1,58,120 रुपये प्रति किलो हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने (Gold) की कीमत बढ़कर 1,27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत बढ़कर 1,60,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Gold Price Today
Gold Price Today

सोने (Gold Rate) का भाव बढ़ा

उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने का भाव बढ़त के साथ 1,23,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर चांदी की वायदा कीमत बढ़त के साथ 1,55,632 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आइए जानते हैं 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा रेट के साथ-साथ चांदी की लेटेस्ट कीमतें।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के चलते बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 1,27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 1,26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई।

Gold Rate Today
Gold Rate Today

चांदी (Silver Rate) ने फिर मारी उछाल

चांदी की कीमतों में भी तेजी आई और यह 4,000 रुपये बढ़कर 1,60,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। इससे स्थानीय सर्राफा बाजार में तीन दिन की गिरावट थम गई। वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोने ने लगातार दूसरे सत्र में अपनी बढ़त जारी रखी और 46.32 डॉलर बढ़कर 4,114.01 डॉलर प्रति औंस हो गया। विदेशी व्यापार में हाजिर चांदी 3.09 प्रतिशत बढ़कर 52.26 डॉलर प्रति औंस हो गई।

वायदा बाजार में सोने-चांदी का रेट

वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 674 रुपये या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,23,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

इसमें 10,726 लॉट के लिए कारोबार हुआ। फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 498 रुपये या 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,24,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 6,336 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

चांदी में तेजी आई

इस बीच चांदी में भी तेजी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 988 रुपये या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,55,632 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

इसमें 12,524 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार मार्च 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 1,270 रुपये या 0.81 प्रतिशत चढ़कर 1,58,737 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया जिसमें 11,869 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इंटरनेशनल मार्केट में भाव

वैश्विक स्तर पर भी सोना व चांदी की कीमतों में तेजी रही। कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,089.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दूसरी ओर चांदी की कीमत 1.36 प्रतिशत बढ़कर 51.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि बुधवार को सोने में तेजी आई, जिसे नए सिरे से सुरक्षित निवेश की मांग का समर्थन मिला, जबकि अमेरिकी श्रम बाजार में लगातार कमजोरी के संकेतों ने संभावित ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बनाए रखा।

मिराए एसेट शेयरखान के जिंस प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा कि निवेशकों को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की अक्टूबर बैठक के आज रात जारी होने वाले ब्योरे का इंतजार है, जिससे हाजिर सोना 4,084 डॉलर के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी और जिंस शोध विश्लेषक कायनात चैनवाला ने बताया कि मंगलवार को सोना एक सप्ताह के निचले स्तर से उबरकर 4,065 डॉलर प्रति औंस से ऊपर बंद हुआ। इसे अमेरिका में रोजगार के कमजोर आंकड़ों और कई विलंबित वृहद आंकड़ों से पहले सतर्कता का समर्थन मिला।

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है : (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

सोने-चांदी की शुद्धता सुबह के रेट दोपहर के रेट शाम के रेट
सोना 24 कैरेट 123884 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 123388 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 113478 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 92913 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 72472 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 158120 रुपये प्रति किलोग्राम
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *