डेली संवाद, अमृतसर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में एक बार पुलिस एनकाउंटर की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया गया है जिसमें एक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में पुलिस ने एनकाउंटर किया है जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई है। वहीं मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी नामक के रूप में हुई है।
बदमाश की मौत
हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी नामक बदमाश की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हरजिंदर सिंह और उसके साथी को नाके पर रुकने के लिए कहा था। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके बाद पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें हरजिंदर सिंह घायल हो गया। इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरजिंदर सिंह टारगेट किलिंग को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है और उसके पास गैर-कानूनी हथियार भी मौजूद हैं। जिसके चलते पुलिस ने उसे नाके पर रोकने की कोशिश की थी।







