डेली संवाद, बिहार। Nitish Kumar Oath: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इस दौरान धानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजदू रहे।
26 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे
इस दौरान मंच पर चिराग पासवान ने मांझी और जेपी नड्डा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली। कुल 26 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री समेत जदयू के 8, भाजपा के 14 और लोजपा (आर) से 2, रालोमो और हम के 1-1 मंत्री होंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा, “हमें बहुत खुशी है। जनता ने NDA परिवार को खुशी दी है। मैं पिताजी को बधाई देता हूं कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मैं NDA के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।






