डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा (Ranbir Gangwa) ने आज हरियाणा (Haryana) के सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा खरीदे गए 26 अत्याधुनिक रोड रोलर्स को भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया।
वर्ष 1993 के बाद पहली बार विभाग में इतने बड़े स्तर पर आधुनिक मशीनरी जोड़ी जा रही है। मंत्री ने बताया कि कुल 52 रोड रोलर खरीदे जा रहे हैं। आज भेजे गए 26 रोलर तुरंत जिलों में तैनात होंगे, शेष 26 जल्द विभाग को प्राप्त हो जाएंगे। हर जिले में 2–3 रोड रोलर उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इससे पैचवर्क, छोटे रिपेयर और आपात मरम्मत जैसे काम विभाग खुद कर सकेगा, जिससे समय और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा। वर्षों से मशीनरी की कमी के कारण छोटे कार्य भी कॉन्ट्रैक्ट पर करने पड़ते थे, लेकिन अब विभाग आत्मनिर्भर होकर सड़क रखरखाव को नई गति देगा।






