डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) जाने वाले लाखों भारतीयों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी वहां जाकर काम करना चाहते है और वहां की नागरिकता हासिल करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
मिली जानकारी के मुताबिक अब कनाडा (Canada) में पढ़ाई और काम कर रहे भारतीय (Indian) लोगों के लिए वहां की नागरिकता हासिल करना आसान होने वाला है। बताया जा रहा है कि कनाडा में 2026-2028 के लिए इमीग्रेशन प्लान (Immigration Plan) जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी अनुसार इस इमीग्रेशन प्लान (Immigration Plan) में उन लोगों को PR देने में प्राथमिकता दी जाएगी जो पहले से ही कनाडा (Canada) में रहते है। बताया जा रहा है कि इस प्लान के तहत सरकार का फोकस छात्र, विदेशी स्किल वर्कर्स और अन्य निवासियों को स्थायी रूप से बसाना है जो पहले से ही देश की अर्थव्यवस्था में योगदान से रहे है।

इतने लोगों को मिलेगा पीआर
प्लान के तहत हाई स्किल वर्कर्स के लिए एक्सप्रेस एंट्री (Express Entry) PR पाने का मुख्य रास्ता होगी। 2026 में 1,09,000, वहीं 2027 और 2028 में 1,11,000 लोगो को एक्सप्रेस एंट्री के तहत पीआर (PR) मिलेगी। बताया जा रहा है कि कुल PR का 64% इकोनॉमिक इमीग्रेशन के लिए आवंटित है।
बता दे कि कनाडा (Canada) में जॉब करने वाले लोगों को यहां एक्सपीरियंस मिल रहा है इसके आधार पर वह CEC का हिस्सा बन सकते है जिसके तहत उन्हें PR दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि CEC के तहत सबसे ज्यादा उन लोगों को PR मिलने का मौका है जो स्किल वर्कर्स है।







