Punjab News: संगतों का बड़ा काफिला नगर कीर्तन के साथ श्री आनंदपुर साहिब के लिए हुआ रवाना

Muskan Dogra
4 Min Read
संगतों का बड़ा काफिला नगर कीर्तन के साथ श्री आनंदपुर साहिब के लिए हुआ रवाना

डेली संवाद, जम्मू। Punjab News: नौवें पातशाह साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के संबंध में श्रीनगर से प्रारंभ हुए नगर कीर्तन को जम्मू की संगत ने खालसाई जाहो-जलाल के साथ अगले पड़ाव पठानकोट के लिए रवाना किया। संगतों ने बीती रात स्वागत के समय और आज रवानगी के समय कई-कई किलोमीटर तक नगर कीर्तन के साथ पैदल चलकर शहर को आध्यात्मिक रंग प्रदान किया।

 

जम्मू (Jammu) के चांद नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी में नगर कीर्तन के ठहराव का प्रबंध किया गया था। नगर कीर्तन की जम्मू से रवानगी के दौरान नौजवानों ने गतके का शानदार प्रदर्शन किया और स्थानीय संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान जम्मू से संगत का बड़ा काफिला नगर कीर्तन के साथ श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हुआ।

शहर से गुजरते समय जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। सिंह सभा गुरुद्वारा अकाली कौर सिंह नगर, डगियाना द्वारा नगर कीर्तन का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर रजिंदर सिंह वजीर, रजिंदर सिंह रैणा, नरिंदर सिंह वजीर, संदीप सिंह और भारी संख्या में संगत उपस्थित रही। श्री संत मेला सिंह जी दस्तकारी आश्रम में महंत मनजीत सिंह के साथ संगत ने नगर कीर्तन का स्वागत किया। इसी तरह सिंह सभा गुरुद्वारा डगियाना कैंप की संगत ने भी नगर कीर्तन का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इस मौके पर प्रधान चरणजीत सिंह, मनजीत सिंह, सूरज सिंह और बड़ी संख्या में संगतें मौजूद रहीं। डगियाल और अमार में विक्रम सिंह सरपंच, स्वर्ण सिंह, सिमरनजीत सिंह, सुरजीत सिंह, जगदीप सिंह, दरबारी सिंह आदि सहित कश्मीरी सिख संगत ने नगर कीर्तन के लिए काहवा के लंगर का प्रबंध किया। कुंजवानी की संगत ने माता वैष्णो देवी बाईपास पर नगर कीर्तन का स्वागत किया। इसी प्रकार सरौर क्षेत्र की संगत ने भी नगर कीर्तन का स्वागत किया और लंगर का प्रबंध किया।

इसके अलावा सांबा ज़िले के विजयपुर क्षेत्र में पूर्व जम्मू-कश्मीर कैबिनेट मंत्री स. मंजीत सिंह, ज्ञानी हरपाल सिंह, जसवीर सिंह, हरनाम सिंह, गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह तथा स्थानीय संगत ने नगर कीर्तन का स्वागत किया और लंगर का प्रबंध किया। इसी प्रकार सांबा के बाड़ी ब्राह्मणा अड्डा पर भी संगत द्वारा नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन श्रीनगर से रवाना
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन श्रीनगर से रवाना

बता दें कि बीती देर रात नगर कीर्तन के जम्मू शहर पहुंचने पर शहर की संगतों ने मांडा में विशेष दीवान सजाकर स्वागत किया था। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जम्मू ने संयुक्त रूप से मांडा में नगर कीर्तन का स्वागत किया। इस स्वागत समारोह के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरु नानक नगर जम्मू, गुरुद्वारा यादगार श्री बाला प्रीतम जी त्रिकुटा नगर जम्मू, प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा यादगार छटी पातशाही जी तालाब तिलो जम्मू, प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बख्शी नगर जम्मू,प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा यादगार श्री गुरु अंगद पातशाह जी प्रीत नगर जम्मू, प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा कलगीधर साहिब जी रिहाड़ी जम्मू, गुरुद्वारा यादगार संत सुंदर सिंह जी तपो स्थान अखनूर, सुरिंदर सिंह काला प्रधान वेजिटेबल एंड फ्रूट एसोसिएशन नरवाल मंडी आदि ने संयुक्त रूप से प्रबंध किए थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *