डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के 53 क्लर्कों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मेयर वनीत धीर औप कमिश्नर संदीप ऋषि ने नगर निगम के 53 क्लर्कों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। जिससे इन क्लर्कों की न केवल सेलरी बढ़ गई, बल्कि इन्हें का प्रमोशन भी हो गया।
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के 53 क्लर्कों को जूनियर सहायक के पद पर पदोन्नित करने का आदेश जारी किया गया है। मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि के निर्देश पर आदेश जारी हुआ है। ये सभी 53 क्लर्क अब जूनियर सहायक बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
हालांकि इन क्लर्कों की प्रमोशन को लेकर नगर निगम हाउस में प्रस्ताव पेश कर सरकार को एप्रूवल के लिए भेजा जाएगा। अगर सरकार एप्रूव नहीं करती है तो इन्हें प्रमोशन का लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन फिलहाल नगर निगम ने इनके प्रमोशन का आदेश दे दिया है।
निगम के इन क्लर्कों को किया प्रमोशन








