Punjab News: पंजाब सरकार ने इन कर्मचारी का किया प्रमोशन, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read
Promotion

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार जहाँ प्रदेश के लोगों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, वहीं कर्मचारियों के हक़ों और उनकी तरक्की के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

24 दर्जा-4 कर्मचारियों को पदोन्नत

इसी कड़ी में, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के 24 दर्जा-4 कर्मचारियों को पदोन्नत करके क्लर्क बनाया गया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने आज पंजाब भवन में इन नव-पदोन्नत कर्मचारियों को पदोन्नति के आदेश अपने हाथों से सौंपे।

DR. Baljit Kaur Punjab Government
DR. Baljit Kaur Punjab Government

इन पदोन्नतियों में 4 दिव्यांग कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्हें विभाग द्वारा समान अवसर और न्यायोचित तरक्की के आधार पर क्लर्क के पद पर पदोन्नत किया गया है।

हर वर्ग के कर्मचारियों को समान अधिकार

मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग के कर्मचारियों को समान अधिकार, सम्मान और तरक्की के अवसर देने के लिए वचनबद्ध है और यह फैसला इस दृढ़ संकल्प का स्पष्ट उदाहरण है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

डॉ. बलजीत कौर ने नये क्लर्क बने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि विभाग बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और गरीब वर्ग की भलाई के लिए काम करता है। इसलिए नई दी गई ज़िम्मेदारी को पूर्ण समर्पण भावना और ईमानदारी से निभाना बहुत ज़रूरी है।

ये रहे उपस्थित

मंत्री ने बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पदोन्नत कर्मचारियों को योग्य एवं प्रारंभिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाए, ताकि वे अपनी ड्यूटी को और अधिक कुशलता एवं व्यावसायिक ढंग से निभा सकें।

इस मौके पर निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती शेना अग्रवाल, अतिरिक्त निदेशक श्री चरणजीत सिंह मान, उप निदेशक श्री रविंदर सिंह राही तथा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *