डेली संवाद, श्री आनंदपुर साहिब। Holiday News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में मान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लगातार पांच दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला श्री आनंदपुर साहिब (Anandpur Sahib) में सरकार ने लगातार 5 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। जिसके चलते 22 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब ब्लॉक के सारे स्कूल बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस बारे में पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी दी है। बता दे कि पंजाब सरकार ने ये फैसला श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वीं शहीदी दिवस को देखते हुए लिया है जिसके चलते सारे स्कूलों में छुट्टियों क ऐलान किया गया है।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि शहीदी शताब्दी समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है और अभी भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, इसलिए श्री आनंदपुर साहिब ब्लॉक के सभी स्कूल 22 नवंबर से 26 नवंबर तक बंद रहेंगे।






