डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में चोरी और लूट के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन पंजाब में चोरों द्वारा लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नकदी, सोना-चांदी और कई सामान चोरी कर फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि चोरों ने अमृतसर के एक वकील के घर को निशाना बनाया है।
लाखों रुपए की नकदी चोरी
बताया जा रहा है कि चोरों ने घर से लाखों रुपए की नकदी, सोना-चांदी और लाइसेंसी पिस्तौल लेकर फरार हो गए है। वकील ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की शादी में गए थे और जब वह घर लौटे तो देखा घर के दरवाजे और सामान टूटा हुआ था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
शक होने पर जब उन्होंने सीसीटीवी चेक करना चाहा तो पता चला कि चोर डीवीआर भी उखाड़कर अपने साथ ले गए हैं। इसके साथ ही वकील ने बताया कि घटना बीते शनिवार की है जिसको सप्ताह बीत चुका है लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।







