डेली संवाद, फिरोजपुर। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के मामले लगातार फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन फर्जी ट्रैवल एजेंटों (Fraud Travel Agent) द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठग लिए जाते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है।
मामला पंजाब के जिला फिरोजपुर (Firozpur) से सामने आ रहा है यहां पति पत्नी ने अमेरिका (America) भेजने के नाम पर 32 लाख 55 हजार रुपये की ठगी कर ली है। पुलिस ने ठगी करने वाले पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पुलिस ने बताया कि गांव मोहन के हिठाड़ के गुरबख्श सिंह ने मई में जिला पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने अमेरिका (America) जाने के लिए फिरोजपुर शहर के अतुल पुरी और उसकी पत्नी साक्षी पुरी से संपर्क किया था।
अलग-अलग समय पर दिए पैसे
उसने बताया कि उसने अपने कागजों पर और अलग-अलग समय पर उक्त दोनों को करीब 32 लाख 55 हजार रुपये दिए थे। पैसे देने के काफी समय बाद जब न तो दोनों ने उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए।
इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने साक्षी पुरी और अतुल पुरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।







