डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी में ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने हड़ताल करने का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी में ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने एक बार फिर आंदोलन करने का ऐलान किया है। बता दे कि ये आंदोलन किलोमीटर स्कीम और विभाग के निजीकरण के विरोध में किया जाना है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
यूनियन ने ऐलान करते हुए कहा कि विरोध करते हुए 28 नवंबर और 2 दिसंबर को सभी डिपो में गेट रैली की जाएगी। इसके साथ ही 8 से 10 दिसंबर तक पंजाब (Punjab) भर में बस डिपो बंद रहेंगे और बसें नहीं चलेंगी। यूनियन प्रधान ने बताया कि प्रशासन से कई बार मीटिंगों के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं।

इसी को देखते हुए कर्मचारियों ने एक बार फिर हड़ताल करने का ऐलान किया है जिसके चलते बसें बंद रहेगी और लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर चक्का जाम करने के बाद भी हल ना निकला तो धरना दिया जाएगा।






