डेली संवाद, अमृतसर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई है और वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके साथ ही एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया है।
आरोपी की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) के रइया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। पुलिस की कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
दरअसल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रईया नहर के पास नाकाबंदी कर हत्या केस में आरोपी दो बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो इस दौरान दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके चलते पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई पुलिस द्वारा की फायरिंग में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिसकर्मी भी जख्मी
जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन अस्पताल में एक की मौत हो गई। वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है। मृतक बदमाश की पहचान तरनतारन का राजा बिल्ला के रूप में हुई है और वहीं दूसरे की पहचान अमृतसर के कृष्णा नगर निवासी के रूप में हुई है।






