डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में हड़ताल हो गई है। नगर निगम के मुलाजिमों ने ठेके पर भर्ती के खिलाफ मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुलाजिमों ने कहा है कि ठेके पर भर्ती नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पहले कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाए।
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के मुलाजिमों ने शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी है। सोमवार यानि आज पूरे शहर में कूड़े की लिफ्टिंग नहीं हुई, जिससे शहर में हर तरफ कूड़े का ढेर लगा है। मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और कमिश्नर संदीप ऋषि (Sandeep Rishi IAS) के खिलाफ मुलाजिमों ने नारेबाजी करते हुए सारी गाड़ियां नगर निगम मुख्यालय में खड़ी कर दी।

गाड़ियों से मेन गेट बंद किया
नगर निगम के मुलाजिमों ने कूड़ा लिफ्टिंग वाली सभी गाड़ियों को लाकर निगम के मुख्य द्वार पर खड़ा कर दिया। जिससे किसी भी अफसर को नगर निगम के दफ्तर में नहीं आने दिया। यहां तक कि काम कर रहे निगम अफसरों को दफ्तर से बाहर निकाल दिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आपको बता दें कि गत दिनों निगम हाउस की बैठक में मेयर और पार्षदों ने ठेके पर भर्ती करने वाला प्रस्ताव पारित किया था। जिसके खिलाफ मुलाजिमों ने हड़ताल की चेतावनी दी थी। आज मुलाजिमों ने सभी गाड़ियों को खड़ी कर हड़ताल शुरू कर दिया।











