डेली संवाद, तेनकासी। Bus Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सवारियों से भरी 2 बसों की भयानक टक्कर हो गई है जिसमें 6 यात्रियों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए है।
6 यात्रियों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तेनकासी में सवारियों से भरी बसों की आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई है जिसमें 6 यात्रियों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस और तेनकासी से कोविलपट्टी जा रही बस टकराने से हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गलती ड्राइवर की थी।
पीड़ितों की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस का ड्राइवर लापरवाही और तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था। घायल यात्रियों का नजदीकी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है।







