डेली संवाद, जालंधर। St. Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के स्टूडेंट्स ने श्री गुरु तेग बहादुर जी (Shri Guru Tegh Bahadur Ji) का 350वां शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया।
इस मौके पर कई एक्टिविटीज़ हुईं
इस मौके पर कई एक्टिविटीज़ हुईं, जिसमें गुरु साहिब के जीवन, बलिदान और शिक्षाओं पर भाषण दिए गए। स्टूडेंट्स ने गुरु साहिब की शहादत, मानवता के प्रति उनके समर्पण और उनके सिद्धांतों की हमेशा रहने वाली अहमियत पर ज़ोर दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस इवेंट का मकसद युवाओं को हिम्मत, बलिदान और एकता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करना और स्टूडेंट्स में शबद कीर्तन और आध्यात्मिक जागृति की भावना को बढ़ावा देना था। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने स्टूडेंट्स को गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।






