डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में मान सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहीम के बाद पंजाब पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच जालंधर में भी कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) में नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जालंधर के वेस्ट हलके के बस्ती शेख स्थित मोचियां मोहल्ले में जमानत पर बाहर आए नशा तस्कर विशाल लोटा के घर पर नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि टीम ने उसका अवैध निर्माण गिराया है। बता दे कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज थे, जिनमें 2 मामले खत्म हो गए है। पुलिस की जांच में सामने आया कि जमानत पर बाहर आने के बाद भी वह नशे के कारोबार में सक्रिय था।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, आरोपी द्वारा घर पर अवैध निर्माण और कब्जा किया गया था। निगम ने पहले नोटिस जारी किया था, लेकिन आरोपी ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। जिसके चलते निगम ने कार्रवाई तय की और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को पत्र लिखकर मौके पर तैनाती की मांग की और आज कार्रवाई की गई।







