Dharmendra: किसे मिलेगी धर्मेंद्र की पेंशन? दोनों पत्नियों में से कौन है हकदार

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे। 89 वर्ष की उम्र में आज सोमवार 24 नवंबर को उनका निधन हो गया। उन्होंने दो शादियां की थी, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उनकी पेंशन उनकी दोनों पत्नियों में से किसे मिलेगी?

Daily Samvad
7 Min Read
Dharmendra with his 1st wife Prakash Kaur and 2nd wife Hema Malini
Highlights
  • धर्मेंद्र ने दुनिया को कहा अलविदा
  • धर्मेंद्र की पेंशन दोनों पत्नियों में से किसे मिलेगी
  • हेमा मालिनी या प्रकाश कौर में कौन है हकदार

डेली संवाद, मुंबई। Dharmendra: धर्म सिंह देओल, जिन्हें धर्मेंद्र के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय अभिनेता का आज 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे एक शानदार कलाकार होने के साथ-साथ राज्यसभी के सांसद रह चुके थे। इसके साथ ही उन्होंने दो शादियां की थी, उनकी पहली शादी पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से 1954 में की थीं और दूसरी शादी 1980 में की हेमा मालिनी (Hema Malini) से की।

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उनकी पेंशन उनकी दोनों पत्नियों में से किसे मिलेगी। जब किसी सांसद की दो पत्नियां हों तो उनके निधन के बाद सरकारी पेंशन दोनों में से किसे मिलेगी या कानूनी रूप से कौन इस पेंशन का हकदार होगा, आइए जानते हैं क्या कहते हैं नियम और किसे मिलेगी धर्मेंद्र की पेंशन।

Dharmendra with his 1st wife Prakash Kaur and 2nd wife Hema Malini
Dharmendra with his 1st wife Prakash Kaur and 2nd wife Hema Malini

क्या है पेंशन देने का नियम?

पेंशन के नियम के मुताबिक पूर्व सांसद Dharmendra की पेंशन पर अधिकार उनकी कानूनी रूप विवाहित पत्नी को ही दिया जाता है। अगर कानून की नजर में कोई शादी मान्य नहीं होती तो पेंशन पर उसका अधिकार नहीं होगा। हालांकि धर्मेंद्र का मामला जटिल है क्योंकि उन्होंने दो शादी की, पहली शादी प्रकाश कौर से की जो उन्होंने हिंदु रीति-रिवाज से की वहीं जब उन्होंने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की तब प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था। बल्कि रिपोर्ट्स के मुताबिक अपना धर्म बदल दिया था।

दोनों पत्नियों में से कौन होगा हकदार?

हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत अगर कोई व्यक्ति एक पत्नी के जीवित रहते हुए और बिना तलाक लिए दूसरी शादी करता है तो उसे कानूनी रूप से मान्य नहीं माना जाता है। ऐसे में पेंशन का अधिकार पहली पत्नि को ही मिलता है, दूसरी पत्नि का इस पेंशन पर कोई अधिकार नहीं होता है।

Dharmendra Death News
Dharmendra Death News

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसीलिए कानून की दृष्टि से धर्मेंद्र की पहली पत्नि प्रकाश कौर ही अभिनेता की पेंशन की हकदार है, क्योंकि उनकी शादी हिंदू विवाह अधिनियम के तहत हुई और कभी भंग नहीं हुई यानि तलाक नहीं लिया गया। हालांकि धर्मेंद्र के मामले में दोनों ही शादियों को सामाजिक तौर पर स्वीकार किया गया है लेकिन इस परिस्थिति में प्रकाश कौर को ही इसका अधिकार इसलिए मिलेगा क्योंकि पहली शादी हिंदू विवाह अधिनियम के तहत हुई है और दूसरी शादी के लिए उन्हें तलाक नहीं दिया गया है।

यदि दोनों पत्नियां वैध हों तो?

यहां दिलचस्प बात यह है कि अगर पति ने पहली पत्नी से तलाक ले लिया हो और दूसरी शादी उसी तलाक के बाद की गई हो, तो दोनों पत्नियां वैध मानी जाती हैं। ऐसे में पेंशन पहली पत्नी, दूसरी पत्नी और पहली पत्नी से जन्मे बच्चों के बीच समान रूप से बांटी जा सकती है।

इसी तरह, अगर पत्नियों में से किसी की मृत्यु हो जाती है या वह कानूनी रूप से पेंशन पाने के योग्य नहीं रहती, तो उसका हिस्सा उसके बच्चों को दे दिया जाता है। यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकि परिवार की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति पर न रहे और अधिकार बराबर बांटे जा सकें।

क्या कहता है बंटवारे का नियम

सांसद की पेंशन से जुड़े CCS (सेंट्रल सिविल सर्विसेस) नियम के तहत यदि किसी व्यक्ति की कानूनी रूप से दो पत्नियां हैं तो पेंशन को 50-50 बांटा जाता है, हालांकि धर्मेंद्र के मामले में यह नियम भी लागू नहीं होता है क्योंकि कानूनी तौर पर प्रकाश कौर ही धर्मेंद्र की वैध पत्नी हैं माना गया है।

क्योंकि जब पहली शादी हिंदू विवाह अधिनियम के तहत हुई हो और बिना तलाक लिए दूसरी शादी की गई हो तो वो दूसरी शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है (भले ही किसी ने दूसरी शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया हो, जैसे की रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र ने किया)। ऐसे मामले में भी पहली पत्नी ही पेंशन की हकदार है।

Dharmendra Death
Dharmendra Death

बीकानेर से रहे सांसद रहे थे ही-मैन

धर्मेंद्र के सिर्फ परिवार के सदस्य ही राजनीति में सक्रिय नहीं हैं। वे खुद भी सांसद रहे थे। साल 2004 में धर्मेंद्र ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा चुनाव लड़ा और विजयी हुए थे। उन्होंने 2004 से 2009 तक, बतौर सांसद सेवाएं दी थीं। हालांकि, अपनी फिल्मों और एक्टिंग कमिटमेंट्स के चलते वे संसद में कम उपस्थित रहते थे, इसके चलते उनकी आलोचनाएं भी हुईं।

300 से ज्याादा फिल्मों में किया काम

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के एक गांव नासराली में हुआ था। धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था। पिता का नाम केवल कृष्ण और मां सतवंत कौर था। धर्मेंद्र का शुरुआती जीवन सानेहवाल गांव में ही गुजरा, सरकारी स्कूल से पढ़ाई-लिखाई हुई थी।

Actor Dharmendra work in many films
Actor Dharmendra work in many films

इसी स्कूल के हेडमास्टर उनके पिता थे। धर्मेंद्र ने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की थी। फिल्मफेयर मैगजीन ने एक न्यू टैलेंट कॉम्पिटिशन करवाया जिसके विजेता धर्मेंद्र बने थे। इसके बाद अभिनय करने की चाहत लिए वह मुंबई चले आए थे। 1960 में फिल्म ‘दिल भी मेरा हम भी तेरे’ से धर्मेंद्र ने डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ है, जो 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *