डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) के तीन शहरों में अब शराब-मीट और तंबाकू की बिक्री नहीं होंगी क्योंकि सरकार ने इन तीन शहरों को पवित्र शहर का दर्जा दे दिया है।
3 शहरों को पवित्र शहर का दर्जा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 3 शहरों को पवित्र शहर का दर्जा दिया है। इनमें श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल का गलियारा शामिल है। जिसके चलते अब इन जगहों पर शराब-मीट और तंबाकू तक की बिक्री नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में बुलाए विधानसभा के स्पेशल सेशन में इस बात की घोषणा की गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।
सीएम भगवंत मान ने सदन में अमृतसर के गलियारा क्षेत्र, आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को पवित्र शहर का दर्जा देने की घोषणा की है। इस दौरान पंजाब सरकार द्वारा पवित्र शहरों के लिए विशेष बजट उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया।






