डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स चेन की सभी शाखाओं में आज श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को अत्यंत श्रद्धा, गर्व और पंजाब की गौरवमयी आध्यात्मिक विरासत के सम्मान के साथ मनाया गया।
संस्थानों में किए गए सुखमनी साहिब पाठ एवं विद्यार्थियों के मधुर कीर्तन ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक शांति से आलोकित किया, जिसके उपरांत समानता और सेवा की परंपरा का प्रतीक लंगर सेवादारी की भावना के साथ संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस पुण्य अवसर पर डिप्स मैनेजमेंट के एम.डी. तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह और सीएओ जशन सिंह ने गुरु साहिब की महान शहादत को नमन करते हुए कहा कि पंजाब की यह विरासत साहस, न्याय, मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता के अद्वितीय संदेश से विश्व को दिशा देती है।
डिप्स परिवार ने गुरु तेग बहादुर जी के उपदेशों को जीवन में अपनाने का संकल्प लेते हुए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस पावन और प्रेरणादायी आयोजन को सफल बनाया।







