Tata Sierra Launch: भारत में नई SUV हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत इतनी, मिल रहे है कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स

टाटा मोटर्स ने अपनी दिग्गज एसयूवी Tata Sierra को नए अवतार में मंगलवार को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने टाटा सिएरा एसयूवी को ₹11.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मार्केट में उतारा है।

Daily Samvad
3 Min Read
Tata Sierra launched in India
Highlights
  • 22 साल बाद लीजेंड की वापसी
  • टाटा ने लॉन्च की मोस्ट अवेटेड 'सिएरा'
  • मॉडर्न तकनीक समेत मिले एडवांस सेफ्टी फीचर्स

डेली संवाद, नई दिल्‍ली। Tata Sierra Launch: 90 के दशक में SUV का मतलब ताकत, स्टाइल और शोहरत था, और सिएरा ने हर हिंदुस्तानी को वही एहसास दिया था। साल बीत गए, तकनीक बदली, लेकिन दिल के किसी कोने में सिएरा की वो चौकोर खिड़कियाँ, दमदार बॉडी और स्ट्रेट स्टांस आज भी जिंदा है। किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा तैयार की गई पहली देसी एसयूवी ‘टाटा सिएरा’ ने आज एक बार फिर से वापसी की है।

डायमेंशन और प्लेटफॉर्म

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपने आइकॉनिक Tata Sierra की फिर से एंट्री की गई है। इसे नए डिजाइन, मॉडर्न तकनीक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसे C-सेगमेंट (4.2m–4.4m) में उतारा गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है। इसे नई AWD-रेडी ARGOS प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 205 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 622 लीटर बूट स्पेस दिया गया है। FWD वर्जन होते हुए भी इसका स्टांस काफी ऑफ-रोड फ्रेंडली है।

एक्सटीरियर डिजाइन

टाटा ने पुरानी सिएरा के Alpine window स्टाइल को नए मॉडल में भी खास तरीके से शामिल किया है। SUV की चौड़ाई, ऊंचाई और 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें 17mm की सबसे स्लिम कनेक्टेड LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED DRLs, LED फॉग लैंप, कनेक्टेड LED टेल लाइट्स, 19-इंच अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, बॉक्सी और मस्कुलर डिजाइन, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, बड़े विंडो एरिया और SUV स्टांस दिया गया है।

Tata Sierra launched in India
Tata Sierra launched in India

Tata Sierra: इंटीरियर

नई सिएरा का केबिन काफी मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक है। यह टाटा की पहली SUV है जो ट्रिपल स्क्रीन डैश के साथ आती है।

  • ट्रिपल स्क्रीन लेआउट (दो 12.3-इंच + एक 10.25-इंच)
  • वायरलेस Android Auto / Apple CarPlay
  • 360 डिग्री कैमरा
  • ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग
  • HypAR HUD
  • ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • 12-स्पीकर JBL + Dolby Atmos
  • Sonic Shaft साउंड बार
  • 5G कनेक्टिविटी
  • सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स + मैमोरी
  • रियर सनशेड
  • एयर प्यूरीफायर
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • पावर्ड टेलगेट
  • टेरेन मोड्स
  • पैडल शिफ्टर्स

सेफ्टी फीचर्स

टाटा की परफॉर्मेंस और सेफ्टी की पहचान इस SUV में भी दिखती है। इसमें कई एडवांस्ड एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

  • 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड
  • ABS, EBD, TCS
  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक
  • 360 डिग्री कैमरा
  • ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग
  • 20 लेवल-2 ADAS फीचर्स
  • इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट
  • लेन कीप असिस्ट
  • एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल
  • ओवरस्पीड अलर्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक + ऑटो होल्ड
  • ESP (20 फंक्शन)














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *