डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: पंजाब (Punjab) में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
5 किलो से अधिक हेरोइन बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) में पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर विशेष आपरेशन के जरिए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 पैकेट में बंद 5 किलो से अधिक हेरोइन बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस मामले में पुलिस ने एक पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस व चार मैगजीन भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने यह खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाई थी। इस मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
आरोपियों की पहचान करनैल सिंह निवासी गांव चक्क बजीदा तथा गुरप्रीत सिंह निवासी चक्क टाहलीवाला के रूप में हुई, जबकि इनका साथी बलविंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव चक्क टाहलीवाला फरार हाे गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश कर रही है।






