डेली संवाद, लखीमपुर। Accident News: एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है मृतकों में 4 सरकारी कर्मचारी बताए जा रहे है।
5 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में शादी समारोह से लौट रही ऑल्टो कार 30 फीट नीचे सोती नदी में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर को CPR देकर बचाया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि कार का गेट लॉक हो गया था। कार के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। नदी के तेज बहाव में कार 30-40 फीट बह गई। फिर कार नदी में डूब गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
इसके साथ ही टॉर्च की रोशनी में ग्रामीण नाव से नदी में उतरे। उन्होंने कार में रस्सी बांधी और उसे बाहर निकाला। इसके बाद शीशा तोड़कर अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया।







