डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) में बीते दिनों नाबालिग लड़की की हुई हत्या के मामले को लेकर लोगों में काफी रोष है। लोगों द्वारा आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है।
वहीं इस मामले को लेकर लोग अब जालंधर (Jalandhar) की सड़कों पर उतर आए है। इसके साथ ही आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने की लगातार मांग की जा रही है। लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। हत्यारोपी को फांसी की सजा की मांग उठ रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं अब टाइगर फोर्स ने के प्रधान जस्सी तल्लण ने सभी धार्मिक-सामाजिक संगठनों के एकत्र कर पुलिस कमिश्नर जालंधर के खिलाफ 28 नवंबर को प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी जालंधर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
जालंधर के बस्ती इलाके में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। जालंधर की लड़कियों ने भी सड़क पर उतरकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि शहर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर कहां होंगी।






