डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation Transfers Posting News Update: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में दो अफसरों को लेकर कमिश्नर संदीप ऋषि ने आदेश जारी किया है। इसमें एक अफसर को मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) का पीए नियुक्त किया गया है, जबकि दूसरे अफसर से बिल्डिंग इंस्पैक्टर का चार्ज वापस ले लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के ड्राफ्ट्समैन वरुण कुमार को बिल्डिंग इंस्पैक्टर का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया था, जिसे नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि ने वापस ले लिया है। वरुण कुमार के पास अब केवल ड्राफ्ट्समैन का काम ही रहेगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं, सुपरिंटैंडेंट दर्शन भगत को लेकर कमिश्नर संदीप ऋषि (Sandeep Rishi IAS) ने नया आदेश जारी किया है। दर्शन भगत (Darshan Bhagat) अब मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) के पर्सनल असिस्टैंट (PA) नियुक्त किए गए हैं। मेयर वनीत धीर के पीए के रूप में दर्शन भगत काम करेंगे। इसके अलावा जल्द ही कई अन्य अफसरों के कार्य़क्षेत्र में बदलाव किया जा सकता है।








