डेली संवाद, फतेहगढ़ साहिब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें एक नवविवाहिता दुल्हन की मौत हो गई है और दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
दुल्हन की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में एक कार की पेड़ के साथ भयानक टक्कर हो गई है जिसमें नवविवाहिता दुल्हन की मौत हो गई है और वहीं दूल्हा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि दोनों की बीते रविवार को शादी हुई थी और आज वह दोनों रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी कार एक पेड़ के साथ टकरा गई। वहीं हादसा इतना भयनाक था कि कार करीब आधे हिस्से तक पेड़ के अंदर घुस गई जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं मृतक की पहचान अमनदीप कौर (21) और गुरमुख सिंह (21) के रूप हुई है जिनकी शादी रविवार को हुई थी। बताया जा रहा है कि दुल्हन के हाथों से मेंहदी भी अभी तक नहीं उतरी थी। हादसा मानुपुर से बलाड़े वाले रोड पर हुआ है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।






