Jalandhar News: पवित्र शहरों की घोषणा पर नितिन कोहली का स्वागत, पंजाब की आस्था और सांस्कृतिक विरासत को मिला सम्मान

नितिन कोहली ने पंजाब विधानसभा द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में पारित उस ऐतिहासिक प्रस्ताव का हार्दिक स्वागत किया है, जिसमें श्री अमृतसर साहिब के भीतरी हिस्से (वॉल्ड सिटी), तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित किया है।

Muskan Dogra
3 Min Read
Nitin Kohli Jalandhar AAP Leader
Highlights
  • नितिन कोहली ने फैसले का किया स्वागत
  • जनता लंबे समय से कर रही थी मांग
  • आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा निर्णय

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सेंट्रल के इंचार्ज नितिन कोहली (Nitin Kohli) ने पंजाब विधानसभा द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में पारित उस ऐतिहासिक प्रस्ताव का हार्दिक स्वागत किया है, जिसमें श्री अमृतसर साहिब के भीतरी हिस्से (वॉल्ड सिटी), तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित किया गया है तथा इन पवित्र शहरों में शराब, मांस और नशीले पदार्थों की बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।

मील का पत्थर होगा साबित

नितिन कोहली ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में लिया गया यह ऐतिहासिक कदम पंजाब की आस्था, संस्कृति और सभ्यता की रक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इन तीनों पवित्र नगरों में तीन तख्त साहिब स्थित हैं, जो दुनिया भर में मौजूद करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र हैं। ऐसे पवित्र स्थलों पर पवित्र शहर का दर्जा और नशे एवं मांस पर प्रतिबंध का फैसला बेहद सराहनीय है और जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग का सम्मान है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

नितिन कोहली ने कहा कि यह निर्णय न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान है, बल्कि यह सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और पंजाब की पहचान को विश्व पटल पर और मजबूत करने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सर्व-धर्म कमेटी के गठन और इन पवित्र शहरों के विकास, सफाई, सुरक्षा और आधारभूत ढांचे के लिए विशेष बजट व्यवस्था स्वागतयोग्य पहल है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती हमेशा से मानवता, भाईचारे, जाति-धर्म से ऊपर उठकर सेवा और बलिदान का संदेश देती आई है। इस निर्णय ने एक बार फिर साबित किया है कि पंजाब की आत्मा गुरुओं की शिक्षा, प्रेरणा और त्याग से ही प्रकाशित होती है। नितिन कोहली ने कहा कि पूरा पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के इस ऐतिहासिक कदम के साथ खड़ा है और यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *